मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर लोकसभा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम योगी के कार्यकम के लिए कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए हैं। जिले के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद स्कूल में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सम्मेलन का आयोजन होगा। भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के चुनाव के लिए कार्यक्रम आहूत किया गया है। सुबह से ही यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सीएम शामली और सहारनपुर के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर अभी अभी : मुजफ्फरनगर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे...