नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आने वालीं सीमा हैदर का मामला अब अदालत में पहुंच गया है। सीमा हैदर की नोएडा के रहने वाले सचिन से पबजी खेलते हुए बातचीत शुरू हुई थी। बाद में सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुस आईं। पाकिस्तान में बैठे सीमा के शौहर गुलाम हैदर अभी भी उनके ऊपर भड़के हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में गुलाम ने अपने वकील मोमिन मलिक के माध्यम से अदालत का रुख किया है। सीमा और सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। मलिक ने CrPC की धारा 156 (3) के तहत आवेदन दायर किया, जिसके तहत मजिस्ट्रेट जांच की अनुमति मिलती है।
कथित तौर पर सीमा और सचिन ने काठमांडू में शादी कर ली थी। मोमिन का आरोप है कि सीमा ने गुलाम हैदर से तलाक लिए बिना ही सचिन से शादी कर ली है। इस वजह से उनकी शादी वैध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अदालत ने नोएडा पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वहीं गुलाम हैदर सीमा-सचिन पर भड़के हुए हैं। गुलाम हैदर अपने बच्चों को लगातार वापस पाकिस्तान भेजने की मांग उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं।
सीमा का जिस्म देखने आते हैं लोग
सीमा हैदर को लेकर गुलाम ने भड़कते हुए कहा कि आपको लगता है कि ठुमके लगाकर लोग आपके साथ हैं। वह जिस्म देखने आते हैं। गुलाम ने कहा, ‘सीमा आपको कोई भी इज्जत की निगाहों से नहीं देखता है। आपको लगता है कि जैसे आप आज ठुमके लगा रही हो, वैसे ही कल बच्चियां ठुमके लगाएंगी। ये आपकी भूल है।’ सचिन को धमकी देते हुए गुलाम ने कहा, ‘मुझे भारत की अदालतों पर भरोसा है। वो वक्त दूर नहीं जब मैं सचिन को घसीटकर अदालत में ले जाउंगा।’
गुलाम ने सचिन को दी धमकीसचिन कई बार कह चुके हैं कि सीमा के बच्चे उनके हैं। इस पर गुलाम हैदर ने गुस्से में कहा, ‘ये सचिन के बच्चे नहीं हैं। वो गुलाम हैदर के बच्चे हैं। उनका बाप अभी जिंदा है। आंखें निकाल दूंगा मैं।’ गुलाम ने भारत के लोगों से कहा कि वह उनके बच्चों को दिलाने में मदद करें। सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि अदालत में मोमिन का एप्लीकेशन एक पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने कहा, ‘CrPc किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में मामला दर्ज करने की इजाजत नहीं देता।’