मुजफ्फरनगर। चरथावल में आचार संहिता के मद्देनजर की जा रही चेकिंग में स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 49 पेटी अवैध शराब और एक लाख 51 हजार 970 रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया दधेड़ू पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एक स्काॅर्पियो कार में मेरठ जिले के थाना सरधना के गांव कालंदी निवासी धीरेंद्र पाल सिंह को 49 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 लाख 51 हजार 970 रुपये बरामद हुए। उनसे नगदी का स्रोत मांगा तो वह कोई अभिलेख नहीं दिखा पाया। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार और चौकी प्रभारी ओंकारनाथ पांडेय टीम के साथ मौजूद रहे।