पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके परिवार की एक महिला दीपावली की रात करीब आठ बजे अपने बेटे को बुलाने के लिए जा रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने पहले उसके पैरों में पटाखा फोड़ दिया, उसने विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। महिला के शोर मचाने पर पहुंचे उसके पति के साथ भी मारपीट की। बाद में लाठी-डंडे व लोहे की रॉड पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया और इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुक्रवार सुबह ये शिकायत करने जा रहे थे और इनके वाहन पर पथराव कर दिया। पीड़ित पक्ष दलित है और उसने पुलिस पर राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। सीओ शरदचंद्र शर्मा का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।