जिले का बेसिक शिक्षा विभाग बीते कुछ माह से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते अपडेट करने में लगा था। आधार कार्ड से बैंक खातों को अपडेट किया गया। शनिवार की शाम लखनऊ में आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा जारी किया गया। एनआईसी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। एडी बेसिक सहारनपुर योगराज सिंह ने बताया कि फिलहाल पैसा सीधे खातों में जारी करने की शुरूआत हुई है। मुजफ्फरनगर जिले के 73 हजार छात्रों के खातों में पैसा जारी हुआ है। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग बीते कुछ दिनों से योजना की तैयारी में लगा था।