मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। शनिवार को बैठक में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 11 नवंबर को बुढ़ाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। कश्यप महासम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिए कश्यप समाज भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचेगा।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रशासन को चेताया कि भाजपा की साजिश से अगर संविधान को ताक पर रखकर किसी भी बूथ पर गलत प्रकार से वोट काटी गई या नई वोट बनने से रोकी गयी तो समाजवादी पार्टी खामोश नहीं रहेगी। इसको लेकर संवैधानिक रूप से व्यापक संघर्ष के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है। विगत दिनों कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में आए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, सलीम मलिक, चौधरी यशपाल, जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, चौधरी याकूब का सपा कार्यालय पर प्रथम आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा की निरंकुश सरकार के चलते कमरतोड़ महंगाई, किसान मजदूर की दुर्दशा युवाओं को नौकरी न देकर उनमें नफरत भरने का भाजपा का एजेंडा अब जनता से छुपा हुआ नहीं है। जनता एकमात्र विकल्प के रूप में लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले चुकी है इसलिए वह सेकुलर विचारधारा को मजबूत करने के लिए सपा में शामिल हुए हैं। सपा जिला महासचिव व पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से बूथों पर डटकर नई वोट बनवाने व पूर्व में बनी वोटों की सुरक्षा करने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की वोट बनवाने के अभियान में कोई भी गड़बड़ी सपा बर्दाश्त नही करेगी। इस दौरान शौकत अंसारी, पूर्व मंत्री फारुख हसन, अकरम खान, सत्यदेव शर्मा, शमशेर मलिक, फिरोज अंसारी, राशिद मलिक, यूसुफ गौर, हरीश कुमार, ईशान अग्रवाल, कृष्णपाल सिंह, सुरेश पाल, फ़राज अंसारी, हाजी गुफरान शमशाद अहमद,पंकज सैनी, हनीफ अंसारी एडवोकेट, हाजी दिलशाद अंसारी, विनोद शर्मा फौजी, शहजाद मेम्बर, नदीम राणा आदि उपस्थित रहे।