शामली। जिला अस्पताल में तैनात संविदा चिकित्सक शिखर गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। वह करीब दो साल से जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में एसएनसीयू में संबद्ध थे। इससे करीब डेढ़ माह पहले संविदा पर चिकित्सक डॉ. सौरभ अग्रवाल ने इस्तीफा दिया था। अब जिला अस्पताल में 19 चिकित्सक रह गए हैं। इनमें से कई चिकित्सक अक्सर ओपीडी से गायब रहते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिला अस्पताल में करीब दो साल पहले एनएचएम के तहत संविदा पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखर गुप्ता की नियुक्ति हुई थी। चार दिन पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की वजह उन्होंने व्यक्तिगत बताई है। वहीं करीब डेढ़ माह पहले संविदा पर नियुक्त सर्जन डॉ. सौरभ अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया था। डॉ. शिखर गुप्ता के जाने के बाद जिला अस्पताल में 19 चिकित्सक रह गए हैं। इनमें कई चिकित्सक अक्सर ओपीडी से नदारद रहते हैं तो कई चिकित्सक ऐसे हैं, जो सप्ताह में तीन दिन ही आते हैं।
चिकित्सकों के ओपीडी में न बैठने की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ता है। वहीं जो चिकित्सक होते हैं, उनके बाहर मरीजों की भीड़ लग जाती है। जिला अस्पताल की सीएमएस डा. अंजू जोधा ने बताया कि एसएनसीयू में संविदा पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखर गुप्ता ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. अनिल कुमार को दे दी है। सीएमएस ने बताया कि सभी चिकित्सकों को ओपीडी में मौजूद रहकर मरीजों की जांच कर उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं।