मुज़फ्फरनगर। रामराज की सहकारी गन्ना विकास समिति पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर के नेताओ ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन गन्ना समिति के अधिकारियों को सौंपा गया।

रामराज की सहकारी गन्ना विकास समिति पर सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर के नेताओ ने दर्जनों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू तोमर के जानसठ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सहकारी गन्ना विकास समिति रामराज में अनियमितताओ की भरमार है, किसान समिति के चक्कर काट रहे है परन्तु किसानों की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है, गन्ना समिति के अधिकारियों के कान पर जू नही रेंग रही है। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अधिकतर किसानों के गन्ने की फसल पेड़ी को पौधे की फसल में दर्ज कर दिया गया है। जिस कारण किसानों की गन्ना पर्चियां जनवरी तथा फरवरी माह में लगा दी गयी है जिससे किसानों के सामने जमीन खाली कर गेंहू की बुवाई करने का संकट आ जाएगा। यदि किसान नवंबर व दिसंबर माह में खेत खाली नही कर पाते है तो उनके खेतो में गेंहू की बुवाई नही हो पाएगी जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि भाकियू तोमर द्वारा सोमवार को एक ज्ञापन किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रामराज गन्ना समिति के अधिकारियों को दिया गया है। यदि जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नही होता है तो भाकियू तोमर द्वारा शुगर मिल तथा गन्ना समिति पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से भाकियू तोमर के जानसठ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, भाकियू तोमर जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष जमील मालिक, किले राम, लवकुश, पवन कुमार, गजे सिंह, अविनाश, काशिफ, मंशा राम, चंद्रपाल, भरत सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे।