भारतीय दिव्यांग यूनियन के जिलाध्यक्ष मौ. रिजवान राना के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट आये दिव्यांगों ने आज डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया और अपनी समस्याओं को उठाते हुए निस्तारण की मांग की है। यूनियन की ओर से डीएम के नाम दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि विभिन्न ब्लॉक से जो भी दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मुख्यालय आते हैं, उनकेा जांच के लिए मेरठ भेज दिया जाता है। उन्हेांने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मेरठ के जांच अधिकारी को पूरी टीम के साथ सप्ताह में एक दिन सोमवार केा मुजफ्फरनगर में ही बैठाने की व्यवस्था की जाये ताकि दिव्यांगों को अनावश्यक रूप से दूसरे जिले में जाने की परेशानी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को जांच के लिए मेरठ अस्पताल जाने और आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके साथ ही यूनियन द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जिला अस्पताल में टीम को प्रातः 11 बजे से ही बैठाने की व्यवस्था करने और कार्यालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आने वालों के लिए सीढ़ियों के साथ ही रैम्प भी बनाये जाने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग जनों के बीपीएल कार्ड भी बनाये जायें ताकि वह खाद्यान्न योजना का लाभ उठा सकें। धरना प्रदर्शन के दौरान रिजवान राना के साथ ही बीरेन्द्र, फुरकान, आरिफ, हारूण, उस्मान, अमित कुमार, शकील, नीटू कश्यप, राहुल पाल, मिन्टू कुमार, सुशील, मोबीन, इमरान, इकराम आदि दिव्यांग जन मौजूद रहे।