इसके बाद सराफ को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
कस्बे के बड़ा बाजार निवासी सराफ अंश वर्मा की क्षेत्र के गांव खोकनी में ज्वैलरी की दुकान है।c घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल सराफ को सीएचसी ले गए। उधर, सूचना मिलने पर सीओ राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ की। पूछताछ में घायल युवक ने एक हमलावर को पहचान लेने का दावा करते हुए उससे लेन-देन का पुराना विवाद बताया।
सीओ राकेश सिंह का कहना है कि मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। डॉक्टरों ने भी जांच में घाव को गन शॉट मानने से इनकार किया है। फिलहाल घटना की तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।