मुजफ्फरनगर। गांव पचेंडा के जंगल में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर उसकी हत्या करने की पुष्टि हुई है। शव पर कई अन्य चोटें के भी निशान है, जिससे उसके साथ मारपीट की भी आशंका है। पुलिस वारदात के खुलासे के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा के जंगल में हिमांशु के खेत में तीन नवंबर को युवक का अर्द्धनग्न शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त के प्रयास किए थे। तीन दिन बाद शव की पहचान मोहल्ला शांतिनगर निवासी प्रवेंद्र के रूप में हुई थी, जो टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगह चोटों के निशान आए हैं। वहीं, उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की भी पुष्टि हुई है, जिसकी हत्या से पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा भी किया है।