मुजफ्फरनगर। जानसठ में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले जाने से दो साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पिता ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस फरार नामजद चालक की तलाश में जुटी है। गांव काटका निवासी समीर का मकान रजबहे पुल के पास स्थित है। शुक्रवार दोपहर को समीर का दो साल का पुत्र उजैर मकान के अंदर से सड़क पर आ गया। इसी दौरान गांव काटका निवासी चालक इब्राहिम पुत्र हारुन जमनानगर से लकड़ियां डालकर खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव लौट रहा था।
ट्रैक्टर ट्रॉली से बालक उजैर कुचला गया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पिता समीर ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक इब्राहिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर नामजद फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गांव निवासी इंतजार पुत्र अहसान की ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक इब्राहिम पुत्र हारून चलता है।