मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी की सियासत में बड़ा दखल रखने वाले पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा सियासी संदेश देने का काम किया इस दौरान भारी जनसमूह ने हरेन्द्र मलिक के आवास पर अखिलेश यादव का स्वागत किया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अखिलेश यादव को हरेन्द्र मलिक के आवास तक ले जाने में सुरक्षाकर्मियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
आज जब अखिलेश यादव बुढ़ाना में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए जनसभा में पहुंचे तो हरेन्द्र मलिक का आवास भी गुलजार था। यहां पर कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं का भारी जनसमूह उमड़ा था। दरअसल अखिलेश यादव ने रैली के बाद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचने के कार्यक्रम तय किया था। इसके चलते ही उनके आवास पर लोग दूर दराज से भी जुटे थे। यहां पर जब दोपहर बाद अखिलेश यादव का काफिला पहुंचा तो समर्थकों की भीड़ ने उन पर फूलों की बारिश कर दी। भीड़ का आलम यह था कि अखिलेश यादव को हरेन्द्र मलिक के आवास तक ले जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ी।
इससे पहले बुढ़ाना से हेलीकॉप्टर से जीआईसी मैदान पर पहुंचे अखिलेश यादव का हरेन्द्र मलिक ने पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ स्वागत किया और काफिले के साथ उनको लेकर अपने शामली रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे। यहां पर गाड़ी से निकलकर अखिलेश यादव ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। भीड़ के कारण अखिलेश यादव गदगद नजर आये। यहां पर पूर्व विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने नारेबाजी कर अखिलेश यादव का स्वागत किया। यहां पर वह हरेन्द्र मलिक और उनके परिजनों से मिले तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। अखिलेश यादव ने हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचकर एक सियासी संदेश देने का भी काम किया। साथ ही अखिलेश यादव का कार्यक्रम कराकर हरेन्द्र मलिक ने भी राजनीतिक पकड़ को साबित किया है।इस दौरान मुख्य रूप से सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजपाल कश्यप, गौरव स्वरूप, सचिन त्यागी, बालेन्द्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राकेश शर्मा, मेहराजुदीन तेवडा, महेश बंसल, पूर्व मंत्री उमा किरण, अंसार आढती, अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।