मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार पालिका के वार्ड 23 से सभासद प्रवीण पीटर को आज भी जमानत नहीं मिल पाई। अब उनको 15 नवंबर तक कारागार में ही न्यायिक हिरासत में रहना पडेगा।

सभासद प्रवीण पीटर को पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार द्वारा 1 नवंबर को शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के तहत 5 नवंबर की रात में घर से गिरफ्तार कर 6 नवंबर को जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, लेकिन आज हाईकोर्ट बेंच के आंदोलन के तहत अधिवक्ताओं की काम बंद हड़ताल के कारण जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब 15 नवंबर को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी।