मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढाना में कश्यप महासम्मेलन के जरिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी सीएम लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते हैं। अगर लैपटॉप चलाना जानते। तो जरूर संकल्प पत्र पढ़ लेते। जिसमें उन्होंने यूपी के युवाओं को 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। कितनों को बाबा ने नौकरी दी। बाबा कहते थे नौकरी बहुत हैं, लेकिन नौजवानों में टेलेंट नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्यप समाज को साधते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर अति पिछड़ों की जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग का उत्पीड़न बढ़ा है। हाल में ही सीएम योगी ने पड़ौस में आकर पलायन की बात कही। सच्चाई यह है कि उत्तराखंड से योगी का पलायन न होता तो हमारे पांच साल खराब न होते। अगर कोरोना काल में बीजेपी ने सही समय पर ऑक्सीजन दिलाई होती तो संक्रमण से इतने लोग न मरते। पिछली बार सपा सरकार ने एंबुलेंस चला दी थीं। इन्हीं एंबुलेंस में कोरोना काल के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

सपा मुखिया ने तंज कसा कि सीएम कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात करते हैं, लेकिन खुद उनके घर में क्या हुआ? गोरखपुर की पुलिस ने एक व्यापारी को पूछताछ के नाम पर पीट-पीटकर मार दिया। कहा कि पूरे देश में कहां कि पुलिस लोगों की हत्या कर रही है। एक नौजवान को पुलिस ने उठाया और मारा-पीटा। उसकी जान चली गई। पूछा कि यह ठोको नीति बाबा किस काम की। देश में छभ्त्ब् (नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन) का डाटा उठाकर देख लीजिए। सबसे ज्यादा मानवाधिकार हनन के मामले यूपी के मिलेंगे। यहां पुलिस हिरासत में लोगों को पीट रही है। कस्टोडियल डेथ बढ़ रही है। उन्होंने फर्रुखाबाद जेल का हवाला देते हुए कहा कि जेल में किसने, किसको ठोका कुछ पता नहीं चला। बंदियों ने पुलिस को और पुलिस ने बंदियों को ठोका।

कहा कि सपा सरकार में उन्होंने लॉ एंड आर्डर बनाने का काम किया। कहा कि पुलिस आसानी से काम करे इसलिए सपा सरकार ने 100 नंबर की गाड़ी चलाई। लेकिन यह सरकार गाड़ियों के टायर भी नहीं बदल पा रही। इस सरकार ने सिर्फ एक काम किया कि गाड़ी का नंबर 100 से बदलकर 112 कर दिया। उन्होंने कहा कि नाम और रंग बदलने से विकास नहीं होता।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई घटाने का वादा किया था। लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि क्या सरकार में महंगाई घटी? डीजल पेट्रोल के दाम क्या कम हो गए। उन्होंने कहा कि इस समय खेती किसानी बहुत महंगी हो गई है। भाजपा ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। लेकिन तेल के दाम बढने से लोग बाइक भी नहीं चला पा रहे।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, मजदूर और गरीब मिलकर इस बार बीजेपी का सफाया कर देंगे। किसानों का इस बार इंकलाब होगा 2022 में बदलाव होगा। वादा किया कि सपा की सरकार आते ही सिंचाई पर आने वाला बिजली खर्च माफ कर दिया जाएगा। घरेलू बिजली दर में भी कमी की जाएगी। उन्होंने गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि रेट बढ़ाने की बात की जा रही है। लेकिन, गन्ना पर्ची पर शून्य लिखा आ रहा है। उनकी सरकार आने पर वह किसानों को अच्छा गन्ना मूल्य देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी तीनों कृषि कानूनों का विरोध करती रहेगी। आशंका जताई कि यदि तीनों काले कानून लागू हो गए तो बड़े उद्योगपति किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। छोटे दलों को जोड़ने का काम चल रहा है। डा. ओमप्रकाश राजभर, डा. संजय चौहान से गठबंधन की बात हो चुकी है। महान दल और रालोद से भी गठबंधन तय है। उन्होंने साफ किया कि औवेसी से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लेकर कहा कि गठबंधन की घोषणा के बाद उनके क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खानदान का का जिक्र करते हैं। कहा कि सपा का खानदान बहुत बड़ा है। यह सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक विजन है वह टेलीविजन। भजपा सरकार आज भी उनके कराए कार्यो का ही उद्धाटन कर रही है।

बुढाना में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद, एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डा. राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप, पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता सौरभ स्वरूप बंटी, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली आदि ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया।

बुढाना में कश्यप महासम्मेलन में शामिल होने के तुरंत बाद अखिलेश यादव सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के बुढाना स्थित आवास पर पहुंचे। वहां से हेलीकाप्टर से वह जीआइसी ग्राउंड मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। जहां से वह हाल में ही कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी भीड के कारण हालात बिगड गए। अखिलेश यादव का स्वागत करने पहुंचे हरेन्द्र मलिक उन्हें धक्का-मुक्की के बीच घर में ले गए। वहां से रवाना होकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा नेता चंदन सिंह चौहान के आवास पर पहुंच उनकी दादी तथा यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम की पत्नी स्व. जगवती देवी को श्रद्धांजलि दी।