मुजफ्फरनगर। खतौली में गांव केलावड़ा में बालक केशव की हत्या गला घोटकर की गई थी। शक के आधार पर मृतक बालक केशव की मां सीमा पत्नी तेजपाल ने अपनी देवरानी अंकिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि 17 मई की दोपहर में गांव केलावड़ा में 7 वर्षीय बालक केशव का शव घर में ही पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। मृतक बालक की मां सीमा ने अपनी देवरानी अंकिता के खिलाफ हत्या करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।सीओ खतौली यतेंद्र नागर का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
गांव कैलावड़ा कलां में बालक केशव की गला घोट कर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतक बालक की चाची सहित छह परिजनों को हिरासत में लिया हुआ है। मेरठ निवासी एक भगत व एक मौलवी व दो अन्य से भी पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, शुक्रवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे घटना क्रम में पुलिस चाची की भूमिका संदिग्ध मान रही है।
गांव कैलावडा कलां में तेजपाल के सात वर्षीय पुत्र केशव का शव घर में ही पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शव के आसपास से पुलिस ने तंत्र क्रिया की सामग्री सिंदूर, हल्दी, दाल आदि के अलावा कापी के पन्ने पर लाल रंग से लिखा पत्र भी बरामद किया था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालक की हत्या गला घोंट कर किया जाना आया है। परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। बालक की चाची की भूमिका संदिग्ध है। तंंत्र मंत्र से इलाज कराना प्रकाश में आया है।
उन्होंने बताया कि मेरठ का एक व्यक्ति भगत तेजवीर से तंत्र-मंत्र कराया गया है। मौलवी से भी झाड़-फूंक कराया था। उससे भी पूछताछ की गई है। परिवार के छह लोगों सहित दस लोगों से पूछताछ हुई है। मृतक का चाचा बाहर रहता है उससे भी पूछताछ की गई है। मृतक की चाची की भूमिका संदिग्ध सामने आ रही है। अभी पूरे मामले में जांच चल रही है। चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।