मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपद के बीच खतौली क्षेत्र में रेलवे की बिजली लाइन पर नगरीय विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे रेलवे लाइन में फाल्ट हो गया। परिणाम स्वरुप कई ट्रेनों का आवा गमन प्रभावित हुआ है। दोपहर के समय मुजफ्फरनगर से उज्जैनी एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी खतौली और सकोती के बीच यह हादसा हो गया। जिस कारण उज्जैनी एक्सप्रेस को सकोती क्षेत्र में रोकना पड़ा।
इसके अलावा दिल्ली से सहारनपुर, देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं कालका पैसेंजर ट्रेन को खतौली व मंसूरपुर क्षेत्र में रोकना पड़ गया। रेलवे के विद्युत विभाग टीम को तार सही करने में एक घंटा 40 मिनट का समय लगा। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया । मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि अब ट्रेनों को आवागमन सही प्रकार से हो रहा है।