बागपत। खेकड़ा की नालापार बस्ती के धोबियान मोहल्ले में सोमवार शाम एक छात्रा वासिबा (19) ने घर में कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका देखकर चचेरे भाई जाहिद ने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तो फोरेंसिक टीम ने भी वहां जांच की। इकरा का पिता नासिर मोहल्ले में परचून की दुकान करता है। वह सोमवार सुबह पत्नी के साथ मौजपुर दिल्ली रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था।
घर में उसकी बड़ी बेटी सुल्ताना, वासिबा और छोटी बेटी इकरा थी। तीनों बहन मकान में नीचे थी और सोमवार की शाम करीब पांच बजे वासिबा नीचे से ऊपर कमरे में चली गई। कमरे का गेट अंदर से बंद करके पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके नीचे नहीं आने पर दोनों बहनों ने ऊपर जाकर देखा तो कमरे का गेट बंद था। अपने चचेरे भाई जाहिद को बुलाकर गेट तुड़वाया।
वासिबा का शव फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर परिजन भी शादी समारोह से वापस आ गए। युवती के पिता नासिर का कहना है कि बेटी के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं लग सका। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नासिर की बेटी वासिबा कस्बेे के जैन इंटर काॅलेज में पढ़ती थी। हाल ही में उसने यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 73 प्रतिशत अंक से पास की थी। परिजनों और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वासिबा पढ़ाई में काफी अच्छी थी। लेकिन अचानक उसने यह कदम आखिर क्यों उठाया। यह परिजनों व अन्य किसी की समझ में नहीं आ रहा है।