बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी सोमवार को हाईवे पर देखने को मिली। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में लधवाड़ी मेाड़ के नजदीक बदमाशों ने हाईवे पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। युवक पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। मामले की छानबीन की जा रही है।