6 नवम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह रोड स्थित प्रसिद्व सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक शातिर चोर ने सोने की चैन खरीदने का ड्रामा करते हुए 76 लाख रुपए की सोने की चेन से भरा डब्बा साफ कर दिया। चोर 46 सोने की चेन से भरा डब्बा रामकुमार सर्राफ की दुकान के पिं्रट थैले में डालकर फरार हो गया था। शनिवार को सर्राफ कारोबारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया था कि चोर का पता बताने वाले को ढाईलाख का इनाम दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों की माने तो रामकुमार सर्राफ की दुकान से लाखों रुपए की चोरी करने वाले शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पुलिस टीमें शातिर बदमाश से पूछताछ के बाद सोने की चैन बरामद करने में जुटी हुई है। पुलिस टीम ज्यादा से ज्यादा सामान की बरामदगी का प्रयास कर रही है। सोमवार को इस संबंध में पे्रसवार्ता कर जानकारी दी जाएगी।