क्षेत्र के गांव सोरम स्थित टारगेट ओलंपिक कुश्ती एकेडमी के कोच निर्दोष बालियान ने बताया कि गांव निवासी पहलवान गौरव बालियान ने गत 11 से 13 नवंबर तक गोंडा जनपद के नंदनीनगर में हुई सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के 79 किग्रा भार की कुश्ती के फाइनल में रेलवे-बी के पहलवान जितेंद्र कुमार को कड़े मुकाबले में 4-3 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
गौरव द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर परिजनों व ग्रामीणों के साथ ही एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पहलवानों में भी हर्ष है। जिला कबड्डी संघ के सचिव मास्टर रामपाल सिंह, कुश्ती कोच प्रवीण कुमार और कृष्ण चौधरी खलीफा ने भी गौरव की उपलब्धि पर उसे बधाई दी है।