मुजफ्फरनगर, मोरना। शुकतीर्थ कार्तिक गंगा स्नान मेले में लगातार श्रद्धालुओं को आना जारी है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तुलसी की पुजा अर्चना कर भगवान सत्य नारायण कथा को भाव आस्था से सुना। महिला वस्त्र परिवर्तन स्थल के ऊपर लगे सीसी टीवी कमरो को देख श्रद्धालुओं ने भारी नाराजगी प्रकट कर उन्हें तुरंत हटाये जाने की मांग की। नगर में मंदिरो , धर्मशालाओं आदि में श्रद्धालुओं की भारी चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज के श्रद्धालु अपने निजी वाहनों आदि से आकर धार्मिक कार्य में भाग ले रहे है। नगर वासियों ने मुख्य मार्गों पर लाइट नही लगाये जाने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाये।

जिला पंचायत के तत्वावधान मे प्रत्येक वर्ष शुकतीर्थ धर्म नगरी मेें कार्तिक गंगा स्नान का बडे स्तर पर मेले को आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दराज के श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ भेंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों से भागीदारी करते है। सोमवार की सुबह शाहपुर के गांव सोरम, सोंट दुधाहेडी, पीन्ना,राजपुर तिलोरा,बेहडा थ्रू,जोहरा, मंसुरपुर,बुढाना आदि सहित अन्य दर्जनों गांवों के श्रद्धालु अपनी बुग्गीयो के साथ शुकतीर्थ मेले में पहुंचे। गंगा घाट बांध, मेला कोतवाली परिसर, गंगा पार, आश्रमों आदि में श्रद्धालु अपने डेरे लगाने मे जुटे रहे। वही डेरों में डीजे पर भजन, रागनियों व फिल्मी गानों को तेज आवाज में बजाकर मनोरजंन करते दिखे। अभी गंगा स्नान मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं के साथ महिलाओं की संख्या कम है। मेला कोतवाली परिसर में अनेकों विभाग के लगाये जाने वाले दर्जनों प्रदर्शनी पंडाल खाली पडे़ हुए है।

महिला वस्त्र परिवर्तन स्थल पर केमरा लगा देख भड़की महिला श्रद्धालु
सोमवार की सुबह गंगा घाट पर स्नान कर एक महिला जब वस्त्र परिवर्तन स्थल में गई, तो उसने वहां सीसीटीवी कैमरा लगा देखा। कैमरे को देख महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि वस्त्र परिवर्तन स्थल के ऊपर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिनका सीधा फोकस महिला वस्त्र परिवर्तन स्थल की ओर था। श्रद्धालुओं के परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। घाट के पुजारियों पंडों ने बड़ी मुश्किल से परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया।

गंगा घाट पर नही कोई डूबते का सहारा।
मुख्य गंगा घाट मेले के आयोजन पर श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे जाने से रोकने के लिए बल्लियों के सहारे रस्सी बांधने के साथ चेतावनी बोर्ड भी लगाया जाता था। लेकिन इस बार अभी तक भी ठेकेदार ने कोई व्यवस्था नही की है। इसके साथ ही गोताखोर की भी जानकारी नहीं हो पाई है।

गंगा पुल पर रेंलिग न लगी देख भड़के जिला पंचायत अध्यक्ष
गंगा घाट के निकट गंगा पार जाने के लिए शुकदेव सेतु का निर्माण भुरी बाबा आश्रम वालों ने चंदा एकत्र कर सरकार के सहयोग कराया गया था। पीडब्लू डी विभाग इसके रखरखाव की जिम्मेदारी को देखता है। मीडिया मे पुल की दोनो की ओर रेलिंग न लगी होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मेले में श्रद्धालुओं का आगमन तीन दिन पहले से हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल र्निवालको मौके पर रेलिंग नही मिली, तो संबंधित अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए भड़क गए। जिसके चलते आनन फानन में रेलिंग लगाने को कार्य हुआ।

मगंलवार पंचायत राज मंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन
जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल र्निवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोहपर 1 बजे मेला कोतवाली परिसर के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार के पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। लेकिन हर वर्ष की भांति शुकदेव आश्रम हवन यज्ञ में आहुति प्रदान कर माँ गंगे की आरती का आयोजन तय तिथि के अनुसार होगा।