मुजफ्फरनगर। शहर के भगतसिंह रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम से चोरी किया गया 76 लाख का सोना चार दिन तक खुले आसमान के नीचे लावारिस पड़ा रहा। सोमवार को आरोपी इस सोने के बॉक्स को बेचने के लिए मेरठ जा रहे थे, जिन्हें
पुलिस ने दबोचकर शत-प्रतिशत बरामदगी कर वाहवाही लूट ली।

शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से गत छह नवंबर की शाम 76 लाख कीमत की 46 सोने की चेन का बॉक्स चोरी करने के बाद आरोपी तुषार शर्मा ने शाम के समय दो बार शोरूम के बाहर से निकलते हुए हालात का जायजा लिया। किसी को चोरी की भनक न होने पर आरोपी घर चला गया। इसके बाद शोरूम के सेल्समैन अभिषेक शर्मा व तुषार शर्मा ने चोरी किए गए सोने को बेचने का प्रयास किया, लेकिन हाई-प्रोफाइल मामला होने के चलते किसी ने इसे नहीं खरीदा। इस पर आरोपियों ने सोने का यह बॉक्स एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच फेंक दिया, जो चार दिन तक खुले आसमान के नीचे लावारिस पड़ा रहा। पुलिस के अनुसार, सोमवार को आरोपी इस सोने के बॉक्स को वहां से निकालकर बेचने के लिए मेरठ जा रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

डेढ़ माह पूर्व लिखी गई थी चोरी की पटकथा
चोरी की घटना को सेल्समैन अभिषेक शर्मा की मिलीभगत से अंजाम दिया गया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चोरी की घटना की पटकथा करीब डेढ़ माह पूर्व लिखी गई थी। इसमें ज्वेलरी शोरूम के दो पूर्व कर्मचारी केतन उर्फ कन्नू, कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी और वर्तमान कर्मचारी अभिषेक शर्मा शामिल थे। उस समय चोरी कराने के लिए कोई व्यक्ति न मिलने पर योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, लेकिन पूर्व कर्मचारियों की इस योजना को अभिषेक शर्मा ने तुषार शर्मा के साथ मिलकर परवान चढ़ाया और छह नवंबर को सफलतापूर्वक शोरूम से डेढ़ किलो सोने का बॉक्स चोरी करा दिया। चोरी की जानकारी जब योजना बनाने वाले पूर्व कर्मचारियों केतन उर्फ कन्नू व कन्हैया वर्मा को हुई तो उन्होंने अभिषेक शर्मा पर चोरी हुए सोने में बराबर का हिस्सा मांगा, इसे लेकर उनके बीच तकरार भी हो गई थी।
सुनियोजित तरीके से की 76 लाख की चोरी

ज्वेलरी शोरूम में हुई डेढ़ किलो सोने की चोरी बेहद सुनियोजित तरीके से की गई। चोरी के लिए शोरूम के सेल्समैन अभिषेक शर्मा ने पहले ही शोरूम का एक खाली बैग तुषार शर्मा को दे दिया। चोरी के दिन इसी खाली बैग को लेकर तुषार शोरूम में पहुंचा, जिसे गेट पर बैठे गार्ड ने रोका तो उसने पूर्व में खरीदे जेवर बदलने की बात कही। इस पर गार्ड ने उसे बैग समेत अंदर भेज दिया। पहले से निर्धारित योजना के तहत तुषार सेल्समैन अभिषेक शर्मा के काउंटर पर पहुंचा, जहां पहले से ही उसने डेढ़ किलो सोने की चेन का बॉक्स आगे की तरफ रखकर उसके पीछे एक-एक कर सात-आठ बॉक्स रखे हुए थेे, ताकि चेन का बॉक्स चोरी करते हुए किसी की नजर न पड़े। इस दौरान अभिषेक अन्य सेल्समैनों को भी बातों में उलझाए रहा, ताकि तुषार आसानी से उक्त बॉक्स चोरी कर सके। बॉक्स चोरी होने के बाद अभिषेक भी उक्त काउंटर से हट गया। चोरी इतने शातिराना अंदाज से की गई कि सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई।

जिस दिन चोरी की घटना हुई, उसी दिन शो रूम के किसी कर्मचारी की सांठगांठ होने का अंदेशा जता दिया था।क्योंकि जिस तरह चोरी हुई थी, उसमें साफ नजर आ रहा था कि यह चोरी बिना सेल्समैन की मिलीभगत के नहीं हो सकती है।