थाना क्षेत्र के गांव फहीमपुर निवासी सुमित की शादी करीब तीन साल पूर्व मेरठ जनपद के पथौरी निवासी सोनिया (23) से हुई थी। दंपती को एक साल का बेटा भी है। वर्तमान में सुमित उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार स्थित एक फैक्टरी में काम करता है, जबकि सोनिया बेटे के साथ ससुराल में ही रहती है। रविवार देर रात किसी समय सोनिया ने खुद को कमरे में बंद कर छत केे कुंडे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को देर तक भी सोनिया सोकर नहीं उठी तो परिजनों ने बंद कमरे की खिड़की से अंदर झांका, जहां सोनिया का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। इंस्पेक्टर सुशील सैनी ने बताया कि फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।