प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर बीती रात एलआईयू टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आधी रात रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान से यात्रियों में खलबली मच गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मेरठ में 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर सहित 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। चेकिंग के दौरान यात्रियों के टिकट और बैग भी चैक किए गए।