मुजफ्फरनगर। वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी की टीम ने एमएसए इंगट फैक्टरी में तीन करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है। 88 लाख मौके पर जमा करने के लिए कहा गया। फैक्टरी मालिक ने पैसा जमा करने के लिए समय मांगा है। ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जड़ौदा स्थित एमएसए इंगट फैक्टरी में छापा मारा और समस्त रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया।

दो दिन तक चली जांच के बाद कच्चा माल खरीद और बिक्री में भारी अंतर सामने आया है। जांच में इंगट फैक्टरी में तीन करोड़ का बिना जीएसटी का माल मौके पर ही पकड़ा गया। फैक्टरी मालिक से मौके पर ही जीएसटी चोरी का 88 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। फैक्टरी मालिक ने पैसा जमा करने के लिए समय मांगा है। कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्नर वाईपी सिंह, प्रद्युमन चौधरी, अमरीश सिंह आदि शामिल रहे।