मुजफ्फरनगर। मोरना में खेत में सिंचाई करने और खाद डालने गए शुकतीर्थ के पुजारी एवं युवा किसान चंद्रशेखर उर्फ अमित (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश करते हुए खेत में पहुंचे तो किसान पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया मौत की वजह लू मानी जा रही है। मृतक के चाचा पूर्व प्रधान सुशील शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
मृतक चंद्रशेखर शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में वटवृक्ष पर पुजारी का कार्य भी करता था। मंगलवार को वह गांव में ही गायत्री धाम के पास स्थित खेत में गया था। दोपहर तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करते हुए खेत में पहुंच गए। प्रधान राजपाल सैनी ने बताया कि किसान ज्वार के खेत में मृत मिला है। किसान दो बोरे खाद के लिए खेत में गया था, जिनमें आधा बोरा खेत में रखा हुआ मिला है।
पुजारी की मौत पर स्वामी ओमानंद महाराज, महामंडलेश्वर केशवानंद महाराज महादेव आश्रम, महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, स्वामी कृपाल दास, मनोहर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा और सोनू चौधरी ने दुख प्रकट किया है।