शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम निवासी सचिन (25) पुत्र इंद्रपाल गांव के बिजलीघर पर संविदा पर लाइनमैन था। बुधवार देर रात बाइक पर सवार होकर कस्बे की ओर से गांव लौट रहा था। जब वह बुढ़ाना रोड पर सत्संग भवन के पास पहुंचा तो कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।