मुजफ़्फरनगर। मंसूरपुर थाना व सिविल लाइन में दर्ज दो हत्या के मामलों में गिरफ्तारी वारंट होने पर आरोपी सुक्रमपाल ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम मनोज कुमार जाटव ने आरोपी सुक्रमपाल को 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गैर ज़मानती वारंट दो हत्या के मामलों में वारंट चल रहे थे, यह दो मामले एक 2003 व 2001 के पुराने मामले बताए गए है।