जानकारी के अनुसार होली चौक निवासी फूल सिंह पुत्र स्व. नन्दा ने बीती एक नवम्बर को थाने में तहरीर देकर भाजपा जिला मंत्री बोबिन्दर सहरावत के अलावा इनके पिता धर्मवीर व पुत्र शिवांश पर शासन द्वारा वर्ष 1975 में आवंटित खेती की ज़मीन पर मिट्टी डालकर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि मामला सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाये तहरीर ठंडे बस्ते में डाल दी थी। फूल सिंह का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के चलते बोबिन्दर सहरावत ने 13 व 14 नवम्बर की दरम्यानी रात को उसके खेत मे भट्टे का रोड़ा व राख और डलवा दी। भाजपा नेता बोबिन्दर सहरावत द्वारा खेत पर अवैध कब्ज़ा करके जेयी की फसल नष्ट कराने, विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करके पत्नी के गले से साढ़े पाँच ग्राम का सोने का मंगलसूत्र छीन लेने से क्षुब्ध फूल सिंह ने आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से इंसाफ गुहार लगाकर न्याय ना मिलने की स्थिति में आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी थी। फूल सिंह की चेतावनी से दबाव में आयी कोतवाली पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री बोबिन्दर सहरावत के अलावा इनके पिता और पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरु कर दी है !
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के खिलाफ बाप-बेटे सहित गंभीर धाराओं मे मुकदमा...