खतौली। सुशील खाली ट्रक लेकर सरधना की ओर जा रहा था। जब वह गांव सठेडी पुल से कुछ दूर आगे पहुंचा तो ट्रक से धुंआ उठने लग और ट्रक में आग लग गई। इस दौरान चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। गंगनहर पटरी पर सरधना की ओर जा रहे एक ट्रक में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

खतौली के गांव बिहारीपुर निवासी चालक सुशील खाली ट्रक लेकर सरधना की ओर जा रहा था। जब वह गांव सठेडी पुल से कुछ दूर आगे पहुंचा तो ट्रक से धुंआ उठने लग और ट्रक में आग लग गई। इस दौरान चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक में आग लगने की सूचना सठेड़ी पुल पर तैनात पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तथा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। ट्रक में आग लगने के दौरान गंगनहर पटरी मार्ग पर दोनों ओर का यातायात रुक गया तथा वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने सरधना की ओर जाने वाले यातायात को रोक कर खतौली की ओर से निकाला। करीब दो घंटे बाद गंगनहर पटरी का यातायात सुचारू हो सका।