मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर में दिल्ली-दून हाईवे पर अनियंत्रित कंटेनर ट्रक ने कई कारों में टक्कर मार दी, जिससे कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एंबुलेंस पलट गई। गनीमत यह रही कि कारों और एंबुलेंस में कोई मौजूद नहीं था। सोमवार रात लगभग 11 बजे एक कंटेनर ट्रक मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक मेडिकल कालेज के पास सर्विस रोड पर पहुंचा तो, ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर आ गया और वहां सर्विस रोड के किनारे तथा पेट्रोल पंप के पास खड़ी कारों में टक्कर मारता हुआ चला गया। हादसे में एक एंबुलेंस पलट गई तथा कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। शुक्र है कि उस समय कारों में कोई नहीं बैठा था। मौके पर पुलिस पहुंची ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

एंबुलेंस चालक वसीम ने बताया कि वे एंबुलेंस को एक तरफ खड़ी कर बैठे थे। अनियंत्रित ट्रक ने कई कारों में टक्कर मार दी और उसकी एंबुलेंस टक्कर लगते ही पलट गई। शौकीन, नाजिम व अब्दुस की कार क्षतिग्रस्त हुईं है। इसके अलावा एक क्षतिग्रस्त कार एमबीबीएस के छात्रों की थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था।