पुलिस के अनुसार गन्ना ला रहे किसान के ट्रैक्टर-ट्राले में पीछे की ओर से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर-ट्राले का गन्ना रपट कर ट्रैक्टर के ऊपर आ गया जिससे ट्रैक्टर चालक समाना उर्फ रामराज निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह व बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर तखावली निवासी सुमित पुत्र धर्मवीर सिंह गन्ने के नीचे दब गए। जिन्हें मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने बामुश्किल बाहर निकाला। तथा जानसठ चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। तथा ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राले को कब्जे में ले लिया। जबकि आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।