मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित पंकज ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया हैं। पुलिस ने लिखापढी कर चोरों को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई मंडी में स्थित पंकज ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर लिये थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि गश्त कर के दौरान नई मंडी पुलिस ने चौडी गली के समीप रेलवे स्टेशन वाले रास्ते से घुमंती जाति के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने ही चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम मुकिम पुत्र अली मिया निवासी बिलासपुर चांद थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, डम्मी पुत्र शादिक निवासी उपरोक्त और इस्लाम पुत्र नदीम मिया निवासी उपरोक्त बताये। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 1 लाख 5 हजार रुपये नकद, 4 सफेद मूर्ति बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से जो नकदी बरामद की गई है, वह उन्होंने चोरी किये गये जेवरातों को बेचकर अर्जित की है। पुलिस ने इनके अपराध करने के तरीके की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण घुमंतु जाति गैंग से सम्बन्धित है, जो डेरो में रहकर शहर-शहर ट्रेनों के माध्यम से घूमते है तथा शहर के बाहर डेला डालकर अथवा रेलवे स्टेशन पर रहते है। दिन के समय मार्किट व बाजारों में महिलाओं व बच्चों को साथ रखते हुए रेकी करते है तथा रात के समय चोरी करते है। चोरी/घटना करने के पश्चात गैंग के सदस्य ट्रेन से निकल जाते है तथा चोरी किये माल को दूसरे शहर में बेच देते है। गैंग के सदस्य घटना करते समय मोबाइल का प्रयोग नही करते।