चरथावल। कल्लरपुर रजबहे की पटरी पानी के बहाव में टूटने के कारण फिलहाल भारी वाहनों के लिए कुछ दिनों तक आवागमन बंद रहेगा। देर रात तक लोक निर्माण विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त पटरी में मिट्टी भराव कराने के बाद दुपहिया वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया। बिरालसी से लालूखेड़ी की तरफ भारी वाहनों को निकलना जोखिम भरा है।

निर्माण खंड-1 के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ एवं एसडीओ इकरार अहमद टीम के साथ देर रात तक मौके पर डटे रहे। उनकी देखरेख में श्रमिकाें ने पटरी को ठीक कराने में रात तक मशक्कत की। प्रभावित सड़क के टुकड़े में मिट्टी भराव कराने के बाद रोलर चलवाया लेकिन अभी पत्थर आदि डालकर तारकोल का कार्य कुछ दिन बाद होगा। अफसरों का कहना है कच्ची मिट्टी पूरी तरह सेट होने के बाद ही पक्का कार्य हो सकेगा। रात में रोनी हरजीपुर बिरालसी-लालूखेड़ी और फुगाना आदि तक जाने वाली पटरी पर दुपिहया वाहनों का संचालन पूर्ववत हो गया। बिरालसी पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई है।

सीओ सदर राजू साव ने बताया कि पटरी निर्माण के बाद विभाग का फिटनेस मिलने के बाद ही भारी वाहनों के लिए आवागमन चालू कराया जाएगा। ग्राम प्रधान विनोद पुंडीर ने बताया कि दुपहिया वाहन पटरी पर दौड़ने शुरू हो गए है। भाकियू नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास शर्मा ने प्रशासन से नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।