देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की की गई घोषणा के बाद किसानों में जबरदस्त उत्साह है। दोपहर बाद रालोद के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक राजपाल बालियान व वरिष्ठ रालोद नेता यशपाल सिंह प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री,किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति स्थल पर पहुंचे ।
उधर भाकियू नेता नीटू दुल्हेरा व विपिन बालियान के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता भी पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर पहुंचे और माल्यार्पण कर इसे किसानों की जीत बताया । इस दौरान भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून के वापसी का प्रस्ताव संसद से पास नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और संयुक्त मोर्चा व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा । इस दौरान बालिन्द्र चौधरी , लक्ष्य बालियान , मनोज चेयरमैन , अखलाक चौधरी , साउद चौधरी , रमन बालियान , जमील अहमद , राहुल कुमार , मोनू , सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।
</a