भोपा। शादी कार्यक्रम में बसेड़ा गए भोपा निवासी छोटे लाल की छत से गिरकर मौत हो गई, जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गई। भोपा निवासी छोटेलाल (50) बृहस्पतिवार को अपनी रिश्तेदारी थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा में शादी कार्यक्रम में गया था। देर शाम शादी की रस्में पूरी की जा रही थी। इसी दौरान वह किसी कार्य से छत पर गया था। छत से नीचे उतरते समय अचानक पैर फिसल जाने से वह घर के आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे भोपा सीएचसी मे ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे मेरठ अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छोटे लाल की मौत से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, वहीं उसके परिवार में गम का माहौल है।