पुलिस के अनुसार अरुण कुमार पुत्र मदन पाल निवासी गांव जोला थाना इंचौली, मेरठ और राजेश पुत्र वीरेंद्र निवासी पल्लवपुरम, मेरठ दोनों साथी शनिवार की शाम को जानसठ के गांव तालड़ा में शादी समारोह में किराए पर ढोल बजाकर शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। गांव तालड़ा मोड़ पर सामने से आ रहे दूध के टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अरुण की मौत हो गई, जबकि साथी राजेश घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायल राजेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
</a