चरथावल। चौकड़ा गांव में ग्रामीण के यहां लूटपाट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों की फायरिंग की दहशत से एक मवेशी की मौत हो गई। घटना से पहले शोर-शराबे में ग्रामीण की आंख खुलने पर लूटपाट की घटना नहीं हो पाई।
मंगलवार रात करीब एक बजे कुशलपाल के घर पर कुछ आराेपी पहुंचे। बदमाश चोरी और लूटपाट करने आए थे। इसी दौरान ग्रामीण की आंख खुल गई और उसने शोर मचाया। फायरिंग की दहशत में एक भैंस की मौत हो गई। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। दोषियों को चिह्नित कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।