मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भोपा थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई। थाना क्षेत्र के गॉव बेहडा थ्रू मे विवाहिता पूजा (23) पत्नी सुमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। विवाहिता की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। सूचना के बाद गांव बिटावदा थाना बुढ़ाना निवासी मायके से परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सीओ भोपा रवि शंकर मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उनका कहना है कि शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।