मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बड़े उद्योग पति और तीन बार विधायक रहे सोमांश प्रकाश का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके नई मंडी स्थित आवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा में नम आंखें लेकर जिले से लेकर बाहर के हजारों लोगों का सैलाब चला। नई मंडी के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में शुकतीर्थ धाम शुक्रताल के पीठाधीश्वर स्वामी ओमांनद महाराज समेत समाज के हर वर्ग के लोगों ने उन्हें शामिल होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
86 वर्ष की आयु में हुआ निधन
पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश 86 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने औद्योगिक, राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्र के साथ ही धार्मिक क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पिता के साथ मिलकर वो शुगर इण्डस्ट्री में आगे आये और टिकौला शुगर कंपनी स्थापित की तो वहीं वीपी सिंह के साथ मिलकर उन्होंने न केवल कांग्रेस और जनता दल के सहारे जिले के साथ ही देश में अपनी एक पहचान बनाई।
इन प्रमुख लोगों ने दी श्रद्धांजलि
राजनीतिज्ञ, उद्योग पति, व्यापारी, शिक्षक और समाज के हर वर्ग के लोगों ने उनके नई मंडी आवास पर पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन करते हुए उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिक शरीर को राष्ट्रध्वज तिरंगा में लपेटा गया। भोपा रोड स्थित श्मशान घाट पर उनका हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र निरंकार स्वरूप ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान परिजनों के अलावा शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज, उद्योगपति राकेश बिन्दल, मयंक बिन्दल, पूर्व चेयरमैन व उद्यमी पंकज अग्रवाल, अंकुर गर्ग, भीमसेन कंसल, रघुराज गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, अशोक सरीन, समर्थ प्रकाश, गौरव स्वरूप, विकल्प जैन, देवराज पंवार, जिला पंचायत सदस्य डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक नवाजिश आलम खां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, ललित माहेश्वरी, सतीश शर्मा, सतीश गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुण्डीर, विशाल गर्ग, यशपाल पंवार, मुफ्ति जुल्फिकार अली, व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि सहित हजारों लोग शामिल रहे।