खतौली। कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित एक बंद मकान में घुसे प्रेमी-युगल के घंटों तक भी बाहर न निकलने पर लोगों ने अंदर जाकर उन्हें पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुला लिया। घंटों गहमागहमी व हंगामे के बीच दोनों के परिजन उनकी शादी करने पर सहमत हो गए, जिसके बाद मामलेे का पटाक्षेप हुआ।

कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित एक बंद मकान में मंगलवार दोपहर बाइक पर दो युवक अपने साथ एक युवती को लेकर पहुंचे। तीनों मकान का ताला खोलकर अंदर चले गए। जब तीनों कई घंटे तक भी मकान से बाहर नहीं निकले तो मोहल्ले के लोगों को शक हुआ और उन्होंने अंदर जाकर देखा तो एक युवक-युवती एक कमरे में बंद मिले, जबकि दूसरा युवक दूसरे कमरे में मौजूद मिला। युवक-युवती को एक कमरे में बंद देख मोहल्ले के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक को भी वहीं बुला लिया।

मकान मालिक ने बताया कि उसने दीपावली पर साफ-सफाई कराने के लिए भूड़ निवासी एक व्यक्ति को मकान की चाबी दी थी। इस पर भूड़ निवासी को भी वहां बुलाया गया, जिसने युवकों में से एक को अपना बेटा बताते हुए उसके द्वारा बिना परिजनों को बताए घर की चाबी लेकर आने की बात कही। सूचना पर कमरे में बंद मिले युवक-युवती के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे, जिनके समक्ष दोनों एक-दूसरे से प्यार करने और शादी कर साथ रहने की जिद पर अड़ गए। घंटों की गहमागहमी के बाद आखिरकार शाम के समय युवक-युवती के परिजनों ने उनकी शादी करने पर सहमति जता दी, जिसके बाद मामले का पटाक्षेप हो पाया।
</a