मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आरक्षण वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के विरोध में भारत बंद का असर मुज़फ्फरनगर में भी देखने को मिला। भीम आर्मी बहुजन समाज पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि भारत बंद पर किए गए आवाहन को लेकर पुलिस प्रशासन ने चौकस व्यवस्थाएं की पूरे शहर में सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किए गए प्रशासनिक अधिकारी शहर में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को चाक चौबंद कर उन्हें परखते हुए नजर आए।

आरक्षण वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर हो रहे प्रदर्शन को विपक्ष से सपा व बसपा पार्टियां को भी समर्थन मिला है। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि के नेतृत्व में एक विशाल पैदल मार्च जिला कार्यालय से निकल गया जो कलेक्ट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने अपना एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा।

मुज़फ्फरनगर में एससीएसटी, पिछला वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के संयुक्त मोर्चा ने भारत बंद में समर्थन देने के लिए लोगों से आवाहन किया था। भारत बंद में समर्थन देने वाले लोगों का कहना था संविधान में अनुसूचित जाति जनजाति को दिया गया आरक्षण जाति और सामाजिक असमानता के कारण दिया गया था लेकिन सरकार उपरोक्त श्रेणी के लोगों में फूट डालकर राज करने की कोशिश कोशिश कर रही है। जिसको लेकर पूर्ण भारत बंद के आवाहन में मुज़फ्फरनगर के लोगों ने भी अपना सहयोग किया है।

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे है। बाइक और पैदल चलकर शहर की मैन जगह से रैलिया निकाल विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि भारत बंद को लेकर बाजारों में इसका कोई खास असर देखने को नही मिला है।