मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर हुई सील की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। तीनों क्लीनिक विभाग में बिना पंजीकरण के चल रहे थे। विभाग के अधिकारी ने नगर व देहात में चल रहे इसी तरह के क्लीनिकों पर भी कार्रवाई की है। सीएचसी के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों से नगर में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों के उन क्लीनिकों के बारे में शिकायत की गई थी।जिसका विभाग में पंजीकरण ही नहीं है।

क्लीनिक के अन्दर दवाईयों का भंडार
डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमएस फौनदार के निर्देश पर गुरुवार को नगर के तीन क्लीनिकों पर सील लगाई गई है। तीनों क्लीनिकों का विभाग में कोई पंजीकरण नहीं था। डॉक्टरों की डिग्री भी नहीं मिली है। क्लीनिक के अन्दर उन दवाईयों का भंडार भी मिला है, जो अवैध है।
क्लीनिक की जांच के दौरान कोई अभिलेख नहीं मिला है। टीम ने शराफत कालोनी स्थित जोया क्लीनिक, आफताब क्लीनिक, इस्लामाबाद स्थित अजहान क्लीनिक पर सील की कार्रवाई की है।

डॉक्टर क्लीनिक को बंद कर गायब
नगर के क्लीनिकों पर हुई कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। अधिकतर डॉक्टर क्लीनिक को बंद कर गायब हो गए। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की जनता की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। नगर व देहात क्षेत्रों में इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह से अगर कोई क्लीनिक पाया गया, तो उस पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी।