मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अतिथियों ने कहा कि अपने दायित्व का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
मेरठ रोड स्थित एमडीए सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व लखनऊ से लाइव प्रसारण देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सीडीओ संदीप भागिया ने नियुक्ति पत्र बांटे। अतिथियों ने कहा कि जनसेवा की भावना से कार्य करें। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान दें।
चयनित रोहित कुमार, जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, केशोराम, सचिन देव धीमान, निर्देश कुमार, अंकुश कुमार, निशु तोमर समेत अन्य को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग से रवि, उपाध्यक्ष उद्योग जैस्मिन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पवन कुमार गोयल मौजूद रहे।