श्री महाकाल भैरव शोभा यात्रा का रास्ते मे कई स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भैरव बाबा के 35 वें जन्मोत्सव को लेकर मन्दिर से जुडे श्रृद्धालूओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाए पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई थी। उन्होने बताया कि श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के तहत 26 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बज श्री गणपति पूजन वेदी पूजन,ध्वजारोहण, श्री सुन्दर काण्ड का पाठ तथा इसके पश्चात भोग प्रसाद एवं बाबाजी की आरती की गई। धार्मिक अनुष्ठान/कार्यक्रमो की श्रृखला मे शनिवार 27 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे अखण्ड भण्डारा, सायं 6ः30 बजे माॅ भगवती पूजन,इससे पूर्व ज्योती प्रचण्ड,विशाल जागरण, हवन एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा। तथा रविवार 28 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 5 बजे पूर्णाहूति, माॅ जगतजनी की आरती साढे पांच बजे,श्री भैरवबाबा की आरती प्रातः6 बजे इसके पश्चात 7 बजे भोग-प्रसाद लगाया जाएगा। इस दौरान मन्दिर के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, ठाकुर अमित पुंडीर, ठाकुर, अंकित पुंडीर, ठाकुर सुमित पुंडीर, उमेश कुमार नवीन कुमार, हरपाल सिंह सहारनपुर, लखी सहारनपुर प्रेमपाल भाटी, विजय कैमरिक, दिनेश कुमार, अनिल कुमार उर्फ मुन्नू सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर में निकाली गई महाकाल की भव्य शोभायात्रा, ये बड़ी हस्तियां हुई...