भोपा। खेत में ईंख बाधने गए किसान की सांप के डसने से मौत हो गई। करीब पांच घंटे तक किसान अचेत अवस्था में खेत में ही पड़ा रहा। जानकारी मिलने पर परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया। भोपा निवासी किसान अजय कुमार उर्फ बबला 50 वर्षीय मंगलवार सुबह खेत पर काम करने के लिए गया था। जब वह दोपहर लगभग दो बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और बबलू नामक व्यक्ति को खेत पर देखने के भेजा। जैसे ही बबलू खेत पर पहुंचा तो किसान अजय नाली के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
बबलू ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के हाथ पर सांप के काटने का निशान मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसान के परिवार में पत्नी ममता सहित दो बेटे अभिषेक व प्रतिक है।