मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के बिलासपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और नकदी तथा ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद थाना नई मंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

 

पीड़ित मांगेराम ने बताया है कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और उनके परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों से चाबी लेकर घर में रखी नगदी और आभूषणों को लूट लिया। मांगेराम के अनुसार, लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ, जिसमें 5 लाख की नगदी और बाकी आभूषण थे। हालांकि उन लुटेरों की संख्या और उनके हथियारों के बारे में पीड़ित स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए, लेकिन उन्होंने अनुमान लगाया कि वे 4-5 लोग हो सकते हैं। इस पूरी घटना के दौरान किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की गई, और परिवार के सदस्यों को शांत रहने के लिए कहा गया।