नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। इसी साल जुलाई महीने में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई थी, अनंत अंबानी की शादी का जश्न कई महीनों तक चला था। शादी का जश्न तो खत्म हो चुका है, लेकिन अब भी अंबानी परिवार आए दिन खबरों में बना रहता है। जी हां! बता दें कि गणपति उत्सव के चलते एक बार फिर पूरा अंबानी परिवार लाइमलाइट में आ चुका है। मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत और दोनों बहुओं के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग चा राजा गणपति के दर्शन करने पहुंचें थे, जहां उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से यूजर्स मुकेश अंबानी को जमकर ट्रोल कर रहें हैं। आइए बताते हैं।

मुकेश अंबानी बीते दिन अपने छोटे बेटे अनंत और अपनी दोनों बहुओं राधिका मर्चेंट और श्लोका अंबानी के साथ लालबाग चा राजा के दर्शन करने गए थे। गणपति पंडाल में अंबानी अपनी बहुत ही तगड़ी सिक्योरिटी के साथ पहुंचें थे, इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ चुके हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में आपको बताएं तो बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से मुकेश अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट की कमर पर हाथ रखकर उन्हें अपनी और खींचते दिख रहें हैं। इसके बाद मुकेश अपने बेटे व बहू के साथ तस्वीरें खिंचवाते भी दिखाई दे रहें हैं। मुकेश अंबानी की इस हरकत पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

मुकेश अंबानी ने जिस तरह से अपनी बहू राधिका की कमर पर हाथ रखा, उनका ये अंदाज यूजर्स को रत्ती भर भी पसंद नहीं आया है, अब वे कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये इस तरह से अपनी बहू को कौन हाथ लगाता है।” दूसरे ने लिखा, “फादर इन लॉ ऐसे कैसे टच कर सकते हैं।” तीसरे ने लिखा, “इतनी तो भीड़ भी नहीं है, जिस हिसाब से पकड़ के खींचा है, कितना अनकंफर्टेबल हो रहा है राधिका को।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “कौन सा ससुर अपनी बहू को ऐसे कमर से पकड़ता है।” इसी तरह तमाम यूजर्स के कमेंट देखने को मिल रहें हैं।