मुजफ्फरनगर। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट रेल कॉरिडोर से मालगाड़ियां गुजरने लगी है। उद्योग परिवहन के महत्वपूर्ण लाइन पर अभी तक पश्चिम में सहारनपुर के पिलखनी को छोड़कर अन्य जिलों में माल ढुलाई की शुरूआत नहीं हो सकी है। न्यू मुजफ्फनगर स्टेशन को वाणिज्यिक रूप में विकसित करने की योजना है। सर्वे का कार्य चल रहा है।
उत्तर रेलवे के अंबाला, मुरादाबाद और दिल्ली मंडल के जनपद बुलंदशहर, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से कॉरिडोर गुजरता है। पश्चिम यूपी के औद्योगिक परिवहन को पंख लगने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक माल की बुकिंग और ढुलाई का कार्य पिलखनी के अलावा किसी जिले में शुरू नहीं हुआ है। इसकी वजह यह कि रेलवे बोर्ड से कॉमर्शियल कोड़ की अनुमति के बाद टेंडर की प्रक्रिया हो पाएगी।